
Gwalior Crime News : युवा पत्रकार ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कारण अज्ञात...
ग्वालियर : Gwalior Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवा पत्रकार वेंकटेश भार्गव ने ट्रेन के आगे सुसाइड कर लिया,आत्महत्या के पीछे क्या कारण है,अभी तक अज्ञात बना हुआ है, वेंकटेश नेशनल चैनल में बतौर संवाददाता काम करता था
Gwalior Crime News : सुसाइड से कुछ महीने पहले वेंकटेश ने अपनी सोशल मीडिया आईडी पर “सबको मरना है और एक दिन मरना ही पड़ेगा” इन शब्दों को कहते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था।
ग्वालियर के शिंदे की छावनी स्थित लक्ष्मण तलैया इलाके में रहने वाले युवा पत्रकार वेंकटेश भार्गव ने सुसाइड कर लिया, सिटी सेंटर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे आउटर के पास वेंकटेश ने ट्रेन के आगे कूंद कर अपनी जान दे दी,क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर उसका शव पास में काम कर रहे
रेलवे कर्मचारियों ने देखा, वही ट्रेन के लोको पायलट ने भी रेलवे कंट्रोल रूम को युवक द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी दी गई,मौके पर पहुंची GRP को ट्रैक के पास रखे बैग में चेनल की माइक आईडी मिली,वही वेंकटेश की जैकेट की जेब में
Gwalior Crime News
पर्ची पर अपना नाम एड्रेस पिता भाई का मोबाइल नंबर लिखा मिला, साथ ही जींस की जेब में आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके जरिए शव की पुष्टि हो सकी, वेंकटेश ने सुसाइड क्यों किया इससे जुड़ा हुआ कोई सुसाइड नोट या जानकारी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है
लेकिन बीती 18 अगस्त 2024 को वेंकटेश ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट किया था जिसे उसके द्वारा की गई सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है, पोस्ट किए गए वीडियो में वेंकटेश ने कहा था “आपको पता है दुनिया की सबसे अच्छी बात क्या है?
इस दुनिया में जहां पर हम रहते हैं,सबसे अच्छी बात ये है,हम चाहे या ना चाहे,एक दिन आपको मरना है और मरना ही पड़ेगा”। फिलहाल GRP थाना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
19 thoughts on “Gwalior Crime News : युवा पत्रकार ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कारण अज्ञात…”