
Gwalior Breaking : छात्रा ने किले से लगाई छलांग, घटना स्थल पर ही मौत.....
ग्वालियर : Gwalior Breaking : 9 वी क्लास की छात्रा ने किले से लगाई छलांग। 15 साल की पुष्पा यादव की घटना स्थल पर हुई मौत। घर से कोचिंग जाने की बोलकर निकली थी गाड़ी लेकर छात्रा। पुलिस ने छात्रा के शव को किले की तलहटी से किया बरामद। सुसाइड करने का कारण अज्ञात। पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर रोड की घटना।
Gwalior Breaking : ग्वालियर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने ग्वालियर किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।घटनाक्रममृतका की पहचान पुष्पा यादव के रूप में हुई है, जो 15 वर्ष की थी।
पुष्पा घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह सीधे किले पर जा पहुंची।
बताया जा रहा है कि छात्रा ने किले की सबसे ऊंची चोटी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ाव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के कारणों की जांच जारीपुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
3 thoughts on “Gwalior Breaking : छात्रा ने किले से लगाई छलांग, घटना स्थल पर ही मौत…..”