
Gwalior Breaking
Gwalior Breaking
ग्वालियर, भूपेन्द्र भदौरिया
Gwalior Breaking : ग्वालियर : मुन्ना भाई एमबीबीएस मूवी की तरह यहां होती हैं पेपरो में धड़ल्ले से नकल , देखिए कैसे कॉलेज संचालक खुलेआम कराते हैं छात्र-छात्राओं को नकल
Gwalior Breaking : ग्वालियर चंबल में नकल माफिया सक्रिय.. है यही वजह है की जीवाजी यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में नकल माफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है…
मुरैना, भिंड और ग्वालियर में खुलेआम नकल की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही…. जिसने छात्र नकल करते देखे जा सकते है। और नकल कराने की एवज में कॉलेज संचालक छात्र छात्राओं से मोटी रकम वसूल करते हैं..
जिसका कुछ हिस्सा जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारी और कर्मचारी हो को जाता है…जीवाजी यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित BA BSC की परीक्षाओं में खुलेआम नकल करते हुए छात्र-छात्राएं सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं..
1- मुरैना का केएस स्कूल जहां छात्र-छात्राएं पर्ची ,गाइड और मोबाइल से नकल करते हुए मिले….
2-भिंड शासकीय आईटीआई कॉलेज, शासकीय महाविद्यालय लहार मैं छात्र-छात्राएं सामूहिक नकल करते हुए देखे.. नकल करते हुए सीसीटीवी सामने आया है…
Gwalior Breaking
MP Bhopal News : बाघों की मौत के मामले में भी नंबर वन एमपी…6 माह में हुई 23 बाघों की मौत…
मुरैना, भिंड और ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारीयों और कॉलेज संचालकों मिली भगत से नकल का यह गोरख धंधा जोरों से चल रहा हैं…इस धंधे में राजस्थान उत्तर प्रदेश से आने वाले छात्र-छात्राओं से पास करने के एवज में मोटी रकम वसूल की जाती है….
मुरैना और भिंड में जीवाजी यूनिवर्सिटी के द्वारा 250 से अधिक कॉलेजों को मान्यता दी गई है..
नियमों को ताक रखकर कॉलेज को मान्यता दी गई है…उत्तर प्रदेश, राजस्थान से आते हैं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं..पास करने के एवज में ली जाती है मोटी रकम..
प्रत्येक छात्र से 2 0 हजार वसूले जाते हैं…मनचाहे कॉलेज में बनाए जाते हैं सेंटर…प्राइवेट टीचरों की ड्यूटी लगाकर कराई जाती है नकल….जीवाजी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि…
नकल की शिकायत मिली थी ..उस पर कार्रवाई की गई है… परीक्षा केंद्र बदला गया है.. जीवाजी यूनिवर्सिटी और लोकल स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है.. यदि किसी सेंटर पर नकल की शिकायत मिलती है.. तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी….