
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा उत्तरी दिल्ली....
उत्तरी दिल्ली के नरेला का स्वतंत्र नगर इलाका बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा… लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर धावा बोलकर अधाधुंध फायरिंग की…
इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गोली लगने से जख्मी हो गए… मृतक की शिनाख्त मनीष के रूप में हुई है…
दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया… हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए…
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि आशीष नामक व्यक्ति ने मनीष की एक साइट पर बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई किया था… उसके पैसे मनीष पर बकाया थे…
बार-बार मांगने पर मनीष रुपये नहीं दे रहा था…. बुधवार रात को इसी बात पर कहासुनी के बाद आशीष, दीपक व अन्यों ने मनीष व उसके दोस्तों पर हमला किया।