
GST Raid
GST Raid : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को तेंदुआ और सिलतरा क्षेत्र के दो उद्योगों में छापेमारी कर करीब 40 लाख रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया। इस कार्रवाई से कारोबारी समुदाय में हड़कंप मच गया है।
GST Raid : सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, इन उद्योगों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जीएसटी की विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की।
GST Raid : कार्रवाई में फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के दुरुपयोग से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। टीम की जांच अभी जारी है, और अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।