
Ground Zero : इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का पोस्टर रिलीज, कल आएगा धमाकेदार टीजर...
मुंबई। Ground Zero : बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अगली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में एक दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें इमरान का इंटेंस लुक फैंस को बेहद पसंद आया। इसके बाद मेकर्स ने दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर कल रिलीज होगा और इसे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ अटैच किया जाएगा।
Ground Zero : BSF के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक पर आधारित है फिल्म
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पिछले 50 वर्षों में BSF (Border Security Force) द्वारा किए गए सबसे हाई-प्रोफाइल ऑपरेशनों में से एक से प्रेरित है। इसमें इमरान हाशमी, BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जो दो साल तक चले नेशनल सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन का नेतृत्व करते नजर आएंगे। पोस्टर में इमरान का बैटल-रेडी अवतार देखने को मिला, जिसमें वह हाथों में हथियार लिए गंभीर और इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।
Ground Zero : एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है ‘ग्राउंड जीरो’
फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, जबकि तेजस देओस्कर ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म का को-प्रोडक्शन कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने किया है।
Ground Zero : कब रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’?
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इमरान हाशमी के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और अब सभी को इसके टीजर का इंतजार है, जो कल रिलीज होने वाला है।