
Gorela Crime News
गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
Gorela Crime News : गौरेला में एमपी बॉर्डर में धारदार हथियार से घर में घुसकर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे एक अज्ञात युवक ने घटना को अंजाम देने के बाद
आरोपी युवक फरार हो गया। पूरी घटना छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित खैरझिटी गांव की है जहां रहने वाले अनुज प्रताप सिंह दोपहर करीबन एक बजे घर के आस पास
भैस चरा रहा था, तभी दोपहर करीब 3 बजे घर के तरफ से बच्चों के रोने की आवाज आई। वह आवाज सुनकर भागते हुये घर तरफ गये, तभी देखा कि नीम पेड़ के नीचे उसकी
Gorela Crime News
बहू राधा सिंह मृत हालत में पड़ी थी जिसके सिर में गंभीर चोट थी, खून बह रहा था। उसने अपने नाती आदर्श सिंह से पूछा तो बताया की एक व्यक्ति आया था और मां से पानी
पीने के लिये मांगा, इसके बाद मां ने उसको पानी पीने के लिये दिया। उसके बाद उस आदमी ने मां के हाथ को पकडते हुये घसीटते हुये कुछ दूर नीम के पेड़ के पास ले जाकर किसी
अज्ञात चीज से सिर में कई बार मारने लगा जिससे मां के सिर मे खून निकलने लगा। सिर में गंभीर चोट लगने एंव ज्यादा खून बहने के कारण मां की मौके पर ही मौत हो गई । मामले की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है…