Check Webstories
रायपुर। मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर से बीटीआई ग्राउंड में 17 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है… मेले में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है… गोंडवाना महोत्सव मेले में आज सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय अपनी बेटी के साथ मेले पहुंची।
मेले में लगी प्रदेश सहित देशभर के कलाकृतियों के बारे में जाना परखा और खरीदारी भी किए साथ ही मेले को खूब सराहा…. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत राधे राधे और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया साथ ही उन्होंने कहा कि जसपुरिया और बढ़िया…
उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश सहित देश भर के लोग पहुंचे हैं उनकी कलाकृति को देख तो बहुत अच्छा लगा…. उन्होंने कहा कि हमारी कला और संस्कृति देश भर में जानी चाहिए.. छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति एक समृद्ध संस्कृति है…
उन्होंने कहा कि मुझे मेले में दुकानदारों की ओर से बहुत प्यार मिला । कई दुकानदारों ने मुझे उपहार भी दिया इसके लिए सभी का धन्यवाद… उन्होंने कहा कि ऐसे मेले आयोजित होनी चाहिए जहां लोगों को घूमने सहित कई प्रकार के कलाकृति देखने को मिलता है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ जो धान का कटोरा है उसको देश भर में ऐसा ही जाना जाए
आपको बता दें कि मेले में हर दिन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है…आज ओडिसी नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई जिसपर दर्शक भी झूम उठे… वहीं शशांक लाइव बैंड ने सूफी गीतों की दिलकश प्रस्तुति देखकर सभी का मन मोह लिया…इस अवसर पर बच्चों का म्यूजिकल चेयर करवाया..जिसमें अधिक बच्चे शामिल हुए…
आपको बता दें कि देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां यहां मौजूद है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं… आयोजक बालेंद्र सिंह कुशवाहा, वैभव सिंह सिसोदिया और सौरभ सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं की धर्मपत्नी कौशल्या साईं मेले में शामिल
होकर मेले के गरिमा को बढ़ाया उन्होंने जिस तरीके से लोक कलाकारों की सराहना की यह वाकई में कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है इस अवसर पर उन्होंने सभी स्टॉल घूमे साथ ही जमकर खरीदारी भी किया..
नृत्य और ड्रामा के माध्यम से बच्चों ने शाहिद भरतलाल साहू को दिया श्रद्धांजलि
आत्मानंद स्कूल मोवा के छात्रों ने गोवा निवासी शहीद भारत लाल साहू को नृत्य और ड्रामा के माध्यम से श्रद्धांजलि दिए बच्चों ने इस तरीके से प्रस्तुति दी की सभी के आंखे छलक उठे बच्चों की प्रस्तुति ने शाहिद भारत लाल साहू को फिर से जिंदा कर दिया और सभी के अंदर देशभक्ति की भाव जगा दिया सभी ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और जमकर तालियां बजाई।
नृत्य और ड्रामा के माध्यम से मां के पांच रूपों को क्या प्रदर्शित
रायपुर wrs कॉलोनी के महिषासुर मर्दानी के आठ सदस्य ग्रुप ने नृत्य और ड्रामा के माध्यम से मां के पांच रूपों को प्रदर्शित किया जिसमें मां दुर्गा, काली, लक्ष्मी, मानिकेश्वरी, ओर चामुंडेश्वरी को अपने नृत्य के माध्यम से दर्शाया…
नर्तकों के भाव भंगिमा ने सभी का मन मोह लिया उनकी प्रस्तुति देखकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं की पत्नी भी गदगद हो गई उन्होंने कलाकारों को खूब सराहा… साथी आत्मानंद स्कूल मोवा ग्रुप ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.