
Gondwana Mahotsav : डांस और एक्ट के माध्यम से बेटियों ने बेटी बचाव का दिया संदेश
रायपुर। Gondwana Mahotsav : मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर से बीटीआई ग्राउंड में 17 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है… मेले में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है… गोंडवाना महोत्सव में लेकर समापन 22 दिसंबर को होगा हर दिन की तरह बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी इसमें बेटियों ने नृत्य और ड्रामा के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश दिए साथ ही अपनी भावभंगी मानों के साथ भरतनाट्यम ओडिसी नृत्य और छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर किया
आपको बता दें कि देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां यहां मौजूद है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं… आयोजक बालेंद्र सिंह कुशवाहा, वैभव सिंह सिसोदिया और सौरभ सिंह सिसोदिया ने बताया कि गोंडवाना महोत्सव मेले का मंच उन होनहार बच्चों के लिए है जो अपनी पंख को उड़ान देना चाहते हैं जिनको मंच नहीं मिल पाता है उनको हम मंच प्रदान प्रदान करते हैं और उभरते हुए कलाकारों को उसके मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करते हैं…हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग ले ओर प्रस्तुति देकर अपनी कला को नई पहचान दें…
डांस से बेटियों ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
मौजूदा दौर में पित्रात्मक सत्ता के माध्यम से किस प्रकार महिलाओं को दबाव डालकर केवल पुत्र प्राप्ति के लिए बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता है इस मुद्दे को आनाया रमानी ने डांस और एक्ट के माध्यम से दर्शाया ओर बताया कि किस तरीके से बेटियों को कोख में अबॉर्शन के माध्यम से मार दिया जा रहा है बेटियां जीना चाहती है लेकिन उन्हें जीने का हक नहीं दिया जा रहा है आखिर यह समाज किसी ओर जा रहा है ।
प्रतिभागियों ने दी शानदार नृत्य की प्रस्तुति
गोंडवाना महोत्सव मेले में बुधवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चे भाग लेकर अपनी नृत्य के प्रस्तुति दिए… प्रतिभागियों ने ओडिसी नृत्य कथक नृत्य सोलो डांस छत्तीसगढ़ी नृत्य बॉलीवुड एवं अन्य नृत्य पर प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर किया। इसमें काव्य पटेल ओडिसी डांस कर सभी को खूब थिरकाया…वहीं मिहिका मिश्रा ताल से ताल सॉन्ग पर अपनी प्रस्तुति दी… शिवन्या यादव ने तेरे वास्ते …दिया अग्रवाल ने घर मोरे परदेसिया…शताक्षी श्रीवास्तव ने देश रंगीला रंगीला…दानवी सिंह ने राजस्थानी लोक गीत पर नृत्य किया..प्रीतम साहू ने हरे कृष्णा हरे राम…साथ ही योगिता ध्रुव, सौम्या सजदेव, हर्ष सेठिया, दांडी महालक्ष्मी, जानवी, विशाल, सौम्या ऋषिका अग्रवाल ने शानदार अपनी प्रस्तुति।दिए..