
गोंडवाना महोत्सव में भक्ति और देश भक्ति गीतों पर झूमें दर्शक
रायपुर। गोंडवाना महोत्सव मेला आज शुक्रवार को भक्ति और देशभक्ति गीतों से गूंजायमान हो गया.. दर्शकों ने भी इन गीतों पर खूब तालियां बजाई और जमकर झूमे..दरअसल मां पीतांबरा जन सेवा समिति की ओर से बीटीआई ग्राउंड में 17 दिवसीय गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है… मेले में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है… गोंडवाना महोत्सव में लेकर समापन 22 दिसंबर को होगा हर दिन की तरह को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया..जहां स्कूली बच्चों ने शानदार अपनी प्रस्तुति दी ..जिसमें भक्ति गीत और देश भक्ति
गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर किया….भजन संध्या का भी आयोजन किया गया…जिसमें सुर साधक ग्रुप ने भजन कर सभी सभी के अंदर भक्ति भाव जगाया….आयोजक बालेंद्र सिंह कुशवाहा, वैभव सिंह सिसोदिया और सौरभ सिंह सिसोदिया ने बताया कि गोंडवाना महोत्सव मेले मैं हर दिन की तरह आज भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई ग्रुप और स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी गोंडवाना महोत्सव मेला का ध्येय है कि सभी को मंच मिले और बच्चे आगे बढ़े…उन्होंने कहा कि मेले का आखिरी दो दिन बचे हैं मेरी सभी से आह्वान है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएं…
स्कूली बच्चों ने सभी के अंदर जगाया देश प्रेम
गोंडवाना महोत्सव मेले में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया..इसमें एमडीएस इंटरनेशनल स्कूल मोवा के 20 सदस्यीय टीम ने भक्ति ओर देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दिए…जो शहीदों को समर्पित ओर छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित रहा…बच्चों ने अपने नृत्य और एक्ट के माध्यम से सभी के अंदर भक्ति और देश प्रेम की भावना जगाई…
योग कर निरोग रहने का दिया संदेश
रायपुर योग आरोग्यम संस्थान के बच्चों ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया..इन्होंने शानदार रूप से सभी योगासन किए जो काफी टफ था..वही इसमें एक शख्स ऐसा भी था जो 90 प्रतिशत विकलांग होने के बावजूद कई हैरत अंग्रेज कारनामे दिखाए जिनका नाम अभिषेक नायडू है