
Gold-Silver Price Today : शादी के सीजन में भी सुस्त बाजार, घटी ज्वेलरी की मांग...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Gold-Silver Price Today : शादी के सीजन में भी सुस्त बाजार, घटी ज्वेलरी की मांग...
Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण ज्वेलरी बाजार में मंदी का माहौल बना हुआ है। सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 85,500 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 98,500 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची, जो एक लाख रुपये के स्तर के बेहद करीब है।
सोने-चांदी के दामों में इस रिकॉर्ड तेजी से बुलियन मार्केट और ज्वेलरी कारोबार प्रभावित हुआ है। मांग में 20-30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, खासकर शादी-ब्याह के सीजन में भी खरीदार बाजार में कम नजर आ रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय टैरिफ युद्ध और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते महंगाई में उछाल आया है, जिससे सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। आने वाले दिनों में भी इस बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे ज्वेलरी बाजार में चिंता बनी हुई है।
2 thoughts on “Gold-Silver Price Today : शादी के सीजन में भी सुस्त बाजार, घटी ज्वेलरी की मांग…”