Gold Rate
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Gold Rate
Gold Rate: सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपये की उछाल के साथ 81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसके ऑलटाइम हाई 82,000 रुपये के करीब है। ग्लोबल परिस्थितियों और घरेलू बाजार में बढ़ती मांग के कारण सोने के दाम में यह तेजी देखी जा रही है।
31 अक्टूबर 2024 को सोना अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर था। उस समय 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपये और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिका में घरों और औद्योगिक उत्पादन से जुड़े आंकड़े आने से पहले सोना 2,750 डॉलर प्रति औंस के स्तर से थोड़ा नीचे आ गया है।![]()
ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल स्थितियों और डॉलर की चाल को देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी तेजी आने की संभावना है।
सोने और चांदी की कीमतों में हालिया बदलाव घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों का परिणाम है। जहां एक ओर सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं, वहीं चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले समय में, बाजार विशेषज्ञ सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी की उम्मीद जता रहे हैं। निवेशकों के लिए यह समय बाजार की चाल को समझने और निवेश करने का उपयुक्त अवसर हो सकता है।