
खजूर में छिपा सोना, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ी चाल, 172 ग्राम सोना बरामद...
Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक अनोखी तस्करी का पर्दाफाश किया है। जेद्दा से दिल्ली आए एक यात्री ने खजूर के अंदर सोना छिपाकर लाने की कोशिश की, लेकिन कस्टम अधिकारियों की सतर्कता के आगे उसकी चाल बेकार साबित हुई। यात्री के बैग की तलाशी के दौरान खजूर के अंदर छिपाए गए 172 ग्राम सोने के टुकड़े और एक सोने की चेन बरामद की गई।
Delhi News : बता दें कि यात्री 26 फरवरी को जेद्दा से दिल्ली पहुंचा था। वह सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट एसवी-756 से यात्रा कर रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश करते समय कस्टम अधिकारियों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। कस्टम अधिकारियों ने यात्री के बैग को एक्स-रे स्कैनर से जांचा, जहां स्क्रीन पर कुछ असामान्य चित्र दिखाई दिए। इसके बाद यात्री को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने को कहा गया, लेकिन इसमें भी कोई संकेत नहीं मिला कि उसके पास धातु हो सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने अपनी जांच जारी रखी और बैग की गहन तलाशी ली।
Delhi News : तलाशी के दौरान खजूर के अंदर छिपाए गए सोने के छोटे टुकड़े और एक सोने की चेन बरामद की गई। कुल मिलाकर 172 ग्राम सोना जब्त किया गया। कस्टम विभाग के अनुसार, तस्कर अक्सर सोने को इलेक्ट्रॉनिक सामान, खाने-पीने की वस्तुओं या शरीर के अंदर छिपाकर लाने की कोशिश करते हैं। इस मामले में खजूर का इस्तेमाल करके तस्करी की नई तरकीब अपनाई गई थी। कस्टम विभाग ने यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में कस्टम विभाग ने यात्री से पूछताछ जारी रखी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.