
Ghazipur Murder Case Update
Ghazipur Murder Case Update
Ghazipur Murder Case Update : गाजीपुर : ट्रिपल मर्डर का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश। रिश्ते को किया तार तार अपनों ने ले लिया अपनों का जान। एक युवक प्रेम में हुआ पागल अपने हि माता-पिता एवं भाई का कर दिया था हत्यारा ।
Private Bus Accident : प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल होने से झोपड़ी पर जा पलटी, हादसे में 4 की मौत
Ghazipur Murder Case Update : पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी जानकारी। गाजीपुर ।नंदगंज थाना अंतर्गत कुसमी कला के तिलवा गांव में कल हुए तिहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बाल अपचारी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (खुरपा) बरामद कर लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि कल मुंशी बिंद उनकी पत्नी देवन्ति तथा उनके बड़े पुत्र रामाशीष की रात्रि में हत्या हो गई थी। पुलिस ने तत्काल घटना का अनावरण करते हुए उसके छोटे पुत्र आशीष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
Ghazipur Murder Case Update
घटना के संबंध में आशीष ने बताया कि मैं अपने गांव की एक लड़की से विगत दो वर्षों से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लड़की भी मुझे बेहद प्यार करती है और वह मुझसे शादी करने को तैयार थी लेकिन मेरे मां-बाप और मेरा भाई मुझे शादी न करने के लिए
दबाव बन रहे थे। उन लोगों द्वारा मुझे मारा पीटा भी जाता था मेरा मोबाइल भी उन लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था इसलिए मैं कुंठित हो गया और मैंने उन लोगों को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और मैं सोते समय पहले पिता फिर माता और फिर भाई की गला काटकर हत्या कर दी।