
Ghazipur crime news
Ghazipur crime news :
गाजीपुर, सुभाष कुमार
Ghazipur crime news : खबर गाजीपुर जिले से है जहां आज रात्रि 2:00 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि माता-पिता और बेटे का अज्ञात हमलावरों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई।
PM Modi Russia Visit : 2 दिन के रूस दौरे पर पीएम मोदी आज होंगे रवाना
Ghazipur crime news : मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 2 बजे नंदगंज ग्रामीण के द्वारा मिली थानांतर्गत ग्राम कुसम्ही कला निवासी मुंशी बिंद पुत्र सोबरन बिन्द आयु करीब 45 वर्ष, राम आशीष बिन्द पुत्र मुंशी बिन्द आयु करीब 20 वर्ष व देवन्ती बिन्द पत्नी मुंशी बिन्द उम्र करीब 40 वर्ष
(पति-पत्नी व पुत्र)को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अज्ञात कारणों से एक साथ गला रेत दिया गया। जिससे कि उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल मौजूद है, पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर
पंचायतनामा के लिए भेजा गया और अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र लेकर अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया जानकारी मिली थी कि कुसमी कला के खिला गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है जिसकी जानकारी के बाद वह स्वयं मौके पर
Ghazipur crime news
पहुंचे हैं और पाया कि तीनों का बारीकी से गला रेट कर हत्या किया गया है उन्होंने बताया कि परिवार में कुल 4 सदस्य थे जिसमें से छोटा बेटा गांव में ही किसी शादी समारोह में नाच देखने के लिए गया था वापस आने पर उसने घटना को देखा और इसकी जानकारी दिया मौजूदा समय
Rashifal Today 8 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
में वह बदहवास है परिजनों से तहरीर लेकर टीम बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही इस घटना के बारे में पड़ोस का युवक जो मृतक के बेटे के साथ नाच देखने गया था उसने बताया कि वह रात लगभग 1:30 बजे के
आसपासत घर वापस आया तब मृतक के बेटे ने चिल्लाना शुरू किया और जब हम लोगों ने जाकर देखा तीनों लोगों का गला काट लिया गया था और उन लोगों को घर में से खींचकर बाहर कर दिया गया था।