
Geeta Kapoor Birthday
Geeta Kapoor Birthday: मुंबई : मुंबई की गलियों से निकलकर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया तक का सफर तय करने वाली कोरियोग्राफर गीता कपूर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 जुलाई 1973 को जन्मी गीता को लोग प्यार से ‘गीता मां’ कहकर पुकारते हैं। डांस की दुनिया में उनका नाम एक मिसाल बन चुका है, लेकिन उनकी कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि संघर्ष और आत्मविश्वास की भी है।
Geeta Kapoor Birthday: एयर होस्टेस बनने का सपना
कम ही लोग जानते हैं कि गीता कपूर कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं। उनका सपना था एयर होस्टेस बनने का, लेकिन कमजोर नजर की वजह से उन्हें तीन बार रिजेक्ट किया गया। जब उम्मीदें टूटीं, तो उन्होंने मजबूरी में डांस को करियर बनाया और यही मोड़ उनकी जिंदगी की असली शुरुआत बना।
Geeta Kapoor Birthday: बैकग्राउंड डांसर से सुपरहिट कोरियोग्राफर तक
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की। जब पिता बीमार पड़े, तो परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने कोरियोग्राफी में कदम रखा। शुरुआती संघर्षों के बाद उन्हें फराह खान का साथ मिला, जहां उन्होंने डांस की बारीकियां सीखीं। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिजा, साथिया, हे बेबी, तीस मार खां जैसे हिट गानों की कोरियोग्राफी ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई।
Geeta Kapoor Birthday: सिंदूर ने बढ़ाया सस्पेंस
गीता कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा से रहस्य रही है। उनका नाम एक्टर राजीव से जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने हमेशा अफवाह बताकर बात टाल दी। हालांकि, जब वो कई बार मांग में सिंदूर लगाए दिखीं तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोगों ने कयास लगाए कि क्या उन्होंने चुपचाप शादी कर ली है? बाद में उन्होंने साफ किया कि वो एक शूट का हिस्सा था।
Geeta Kapoor Birthday: गीता कपूर: एक नाम, एक प्रेरणा
बैकग्राउंड डांसर से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर बनने तक का सफर गीता कपूर के हौसले और मेहनत की कहानी है। उन्होंने दिखाया कि अगर ठान लिया जाए तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है भले ही वो सपना बदले रास्ते में मिला हो।