
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: मुंबई/लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर अब एक बार फिर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। गंभीर ने 18 जून को लीड्स में टीम कैंप को जॉइन किया और अब वह आगामी सीरीज की तैयारियों की निगरानी करेंगे।
Gautam Gambhir: दरअसल, गंभीर कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड पहुंचे थे, लेकिन 11 जून को पारिवारिक आपात स्थिति के चलते उन्हें तत्काल भारत लौटना पड़ा। उनकी मां को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई के अनुसार अब उनकी तबीयत स्थिर है, जिससे गंभीर को टीम के साथ दोबारा जुड़ने का मौका मिला है।
Gautam Gambhir: गंभीर की अनुपस्थिति में टीम की कमान कोचिंग स्टाफ ने मजबूती से संभाली। असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे, बैटिंग कोच सीतांशु कोटक और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने खिलाड़ियों को तैयार रखने का जिम्मा निभाया। टीम इंडिया ने इस दौरान एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला खेला और भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रैक्टिस टेस्ट भी खेले।
Gautam Gambhir: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना लेकर मैदान में उतरेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। गंभीर की वापसी से टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और निखार की उम्मीद की जा रही है।