
गौरेला पेंड्रा मरवाही शिक्षा का स्तर सुधारने कलेक्टर कर रही छात्रों से संवाद...देखें वीडियो
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने एवम शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जिले में अभिनव पहल की है जिसमे कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी लगातार विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर मनोबल बढ़ा रही है।
इस दौरान कलेक्टर स्कूली बच्चों की क्लास लेने के साथ ही उनके पढ़ाई के स्तर का आकलन भी कर रही हैं। वें जिले के तीनो विकासखंड पेंड्रा, गौरेला और मरवाही में सप्ताह के दो से तीन दिन स्कूलों के निरीक्षण में पहुंचकर बच्चों की
क्लास लेने के साथ ही अध्यापन को परखती हैं वही बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड के विद्यार्थियों को मोटिवेट करते नजर आ रही हैं जिसमें कलेक्टर के द्वारा परीक्षाओं से संबंधित टिप्स दिए जा रहें है। साथ ही बिना किसी तनाव के मजबूत
इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चों को प्रेरित कर रही है । वही इसके साथ ही परीक्षा में अधिक अंक लाने के लिए सिलेबस के अनुसार तैयारी करने, परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न नहीं पूछे जाते आदि बातों की जानकारी दें
रही है, लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी पूरी उर्जा पढ़ाई में लगाने पर जोर दे रही है, साथ ही विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कोई भी कार्य करने के लिए मन से मजबूत होने की बात कहते हुए मन के हारे हार है, मन के जीते जीत का मूल मंत्र दे
रही हैं। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए कलेक्टर की पहल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है तो जिले के कलेक्टर की इस अभिनव पहल की जिलेवासियों के द्वारा सराहना भी की जा रही है…