Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh
संदीप अग्रवाल, पेंड्रा
Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh : पेंड्रा : जीपीएम जिले के संवेदनशील प्रकरण एसबीआई गौरेला के सामने युवती की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी की धर पकड़ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक उप निरीक्षक और तीन आरक्षकों को मिला कॉप ऑफ द मंथ का खिताब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने और पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित
Gaurela Pendra Marwahi Chhattisgarh : करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा “कॉप ऑफ द मंथ” योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक माह आपराधिक विवेचना, प्रकरण निराकरण, सीसीटीएनएस , डायल 112, सामुदायिक सेवा इत्यादि पुलिस विभाग के कार्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है ।
गत माह जून 2024 में जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई के सामने युवती की नृशंस हत्या करने वाले फरार आरोपी दुर्गेश प्रजापति के बारे में जानकारी जुटा कर स्ट्रेटेजिकली घेराबंदी कर उसे घटना कारित करने के चंद घंटों में चिचगोहना के जंगल के पास पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले थाना मरवाही के पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक गंगाप्रसाद बंजारे, आरक्षक विश्वास आले, आरक्षक नारद जगत, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो को कॉप ऑफ द मंथ का सम्मान दिया गया है।
इसके अतिरिक्त एसपी भावना गुप्ता द्वारा जिले के 10 और पुलिसकर्मियों को माह जून में विवेचना और आरोपियों की धर पकड़ में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.