
Gariaband News
Gariaband News
Gariaband News : गरियाबंद : सर्चिंग पर निकले उड़ीसा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एक जवान को गोली लगने की घटना सामने आई है घटना गरियाबंद और उड़ीसा बॉर्डर की है जहां कल शाम को सर्चिंग पर निकले जवानों में आगे चल रहे जवान पर आज सुबह फायरिंग हुई
Gariaband News : इसके बाद घायल जवान को दूसरे रास्ते से बाहर निकल गया और गरियाबंद लाकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रायपुर रिफर करना पड़ा गोली अभी भी जवान के गले मे फांसी हुई है मामले को लेकर जवान को गोली लगने की बात की पुष्टि तो अधिकारियों ने कर दी है
मगर ना तो गरियाबंद के अधिकारी और ना ही उड़ीसा के पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ अथवा नक्सलियों द्वारा फायरिंग किए जाने की बात की पुष्टि नहीं की है अधिकारियों का कहना है कि सर्चिंग पार्टी अभी भी जंगल में है टीम लीडर से संपर्क होने के बाद ही पूरी घटना पर कोई जानकारी दी जा सकेगी