
गैंगस्टर अमन साहू को शूटआउट के चलते ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया रायपुर
रायपुर : इन दिनों झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को शूटआउट के प्रकरण में ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है….कोर्ट ने पुलिस को 5 दिनों की रिमांड पर अमन साहू को सौंपा था…
रिमांड खत्म होने के बाद अमन साहू को कोर्ट ने जेल भेज दिया है…. अब पुलिस दोबारा अमन साहू को तेलीबांधा शूटआउट केस में रिमांड पर लेने वाली है…एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि
अमन साहू को अभी पुलिस रिमांड में लिया गया था वह दो मामलों में आरोपी था पहले मामा गंज मामले का था जिसमें शूटआउट से पहले आरोपियों को पकड़ा गया था
दूसरा जो है तेलीबांधा में हवाई फायर किया गया था जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी लगभग 18 रुपए को दोनों प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था पहले राउंड की पूछताछ हा गंज थाने के प्रकरण में हुई है
उसमें कई चीजे सामने आई हैं अब हम लोग दोबारा डिमांड ले रहे हैं… अमन साहू ने बहुत सारी चीज बताइए और भी खुलासे होंगे