G20 Summit
G20 Summit: वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। बुधवार को मियामी में आयोजित अमेरिका बिजनेस फोरम में ट्रंप ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहा हूं। वहां जो हो रहा है, वह बेहद बुरा है। मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को अब G20 में भी नहीं होना चाहिए। मैंने साफ कह दिया है कि मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा।”
G20 Summit: दक्षिण अफ्रीका ने 1 दिसंबर 2024 को एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता संभाली थी और 22-23 नवंबर को जोहान्सबर्ग में शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। यह पहली बार होगा जब G20 समिट अफ्रीकी धरती पर आयोजित होगा। इससे पहले भारत ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की थी और नई दिल्ली में 18वें सम्मेलन की सफल मेजबानी की थी।
G20 Summit: G20 में कुल 19 देश और यूरोपीय संघ व अफ्रीकी संघ शामिल हैं। भारत की अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता दी गई थी। ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी को “कम्युनिस्ट” बताते हुए निशाना साधा और कहा कि मियामी उन लोगों का ठिकाना रहा है जो अफ्रीका में कम्युनिस्ट अत्याचारों से भागकर आए हैं। उन्होंने कहा, “दक्षिण अमेरिका और दुनिया के कई हिस्सों में जो हो रहा है, वह चिंताजनक है।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






