
CG News: आधार-पैन कार्ड के जरिए लोन के नाम पर लाखों की ठगी, महिला के खिलाफ केस दर्ज...
अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांधीनगर निवासी दिनेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पुत्र को स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अंबिकापुर के केंद्रीय विद्यालय में पूर्व में पदस्थ शिक्षक पवन समीर ने 10 लाख रुपये लिए थे। पवन समीर ने इसके बदले एक नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौंपा था।
दिनेश यादव जब अपने पुत्र के साथ इस प्रमाण पत्र को लेकर रायपुर पहुंचे, तो पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी है और कोई नौकरी नहीं मिली। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पवन समीर से पैसे वापस मांगे। आरोपी ने 6 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन बाकी राशि देने में टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद दिनेश ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पदस्थ शिक्षक पवन समीर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ठगी की है। जांच जारी है।