
Fraud in PTI Recruitment Exam 2022
Fraud in PTI Recruitment Exam 2022: जयपुर: राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। विशेष कार्य बल (SOG) ने फर्जी डिग्रियों के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 165 अभ्यर्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, जिनमें सांचौर और जालौर के 14 लोग शामिल हैं। ये डिग्रियां उत्तर प्रदेश की जेएस यूनिवर्सिटी से जारी की गई थीं, जिसे 2017 से केवल दो वर्षीय बीएड कोर्स की 100 सीटों की मान्यता थी। SOG की जांच में पता चला कि सत्र 2017-19, 2018-20, 2019-21 और 2020-22 में सिर्फ एक अभ्यर्थी की मार्कशीट वैध थी, बाकी ने भर्ती के समय या बाद में डिग्रियां प्रिंट करवाईं। यूनिवर्सिटी के सर्वर डेटा से इस घोटाले का खुलासा हुआ।
Fraud in PTI Recruitment Exam 2022: कुल 2082 अभ्यर्थियों ने जेएस यूनिवर्सिटी की डिग्रियां प्रस्तुत कीं, जो सभी फर्जी पाई गईं। SOG ने सर्वर ऑपरेटर मोहित गुप्ता को भी आरोपी बनाया। जांच में 26 अभ्यर्थियों ने गलत शिक्षा सत्र बताया, 9 ने डिप्लोमा की जगह डिग्री जमा की, 25 ने अन्य यूनिवर्सिटी की बीपीएड बताकर जेएस की डिग्री दी, और 43 की डिग्रियां 25 सितंबर 2022 के बाद की थीं। आगे और गिरफ्तारियां संभावित हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.