
4 भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज कराने भाजपा को अपनी ही सरकार के खिलाफ देना पड़ा धरना...जानें पूरा मामला
डोईवाला : मामला डोईवाला कोतवाली के भानियावाला का है, जहां जॉली ग्रांट निवासी अनुराग गोयल व उसके साथियों पर गुंडों ने कट्टे की मदद से तीन फायर कर दिए।
हालांकि शातिर द्वारा किये गए तीनो फायर मिस हो गए, ओर पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। जिसके बाद पीड़ित द्वारा डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी गयी।
जिसके बाद पुलिस ने अपराधी के ख़िलाफ़ धारा 109(1)BSN में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस मामले को लेकर डोईवाला कोतवाली के बाहर पीड़ित पक्ष की तरफ से आये भाजपा नेताओं ने पुलिस पर जमकर
कटाक्ष किये। ओर मुकदमे में हुई लेट लतीफी को लेकर भाजपा नेताओं का पारा चढ़ गया। इस दौरान भजपा नेता संजीव सैनी व जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल ने कहा
कि डोईवाला में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। उनके साथियों पर जानलेवा हमले व मारपीट की जा रही है। जिसे भाजपा नेता बर्दास्त नही करें।