
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का मामला.....
बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय थाने ले जाते हुए बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए जमकर नारेबाजी की।
क्या है पूरा मामला?
घटना 27 दिसंबर की है, जब कंकर मुंजारे सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उनका आरोप था कि किसानों की धान का अधिक तौल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान, मोहगांव धपेरा स्थित धान उपार्जन केंद्र पर मुंजारे और उनके कार्यकर्ताओं पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा।
सोसायटी के कर्मचारी नंदकिशोर दशरिए ने लालबर्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
कोर्ट में होगी पेशी
पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर वारासिवनी कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। कोर्ट के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
समर्थकों की नारेबाजी
गिरफ्तारी के समय मुंजारे के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है।
राजनीतिक जुड़ाव
गौरतलब है कि कंकर मुंजारे बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के पति हैं। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.