बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की वोटरों से मतदान के दौरान अनोखी मांग....
मुजफ्फरनगर : बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की वोटरों से मतदान के दौरान अनोखी मांग। वोटिंग मशीन पर इतने बटन दबने चाहिए मशीन चु चु करे और पाकिस्तान तक आवाज जानी चाहिए -विक्रम सैनी।
ताकि पता चले की चुनाव मीरापुर मे हो रहा है। देश के दुश्मन पाकिस्तान बहरा हो जा नल के निशान पर इतने बटन दबाओ -पूर्व BJP MLA। ऐसा ठप्पा बजे उसको भी विस्तार से समझाया -की ग्राम प्रधानी मे कैसे वोटो का ठप्पा बजता है।
ऐसा हैक कर दो की ये चुनाव लड़ने वाले केंडिडेट भी बटन नल का दबा दे नल नल ऐसा हो जाना चाहिए -विक्रम सैनी। राहुल गाँधी के बयानों की चुटकी
और नए अंदाज मे मोदी सरकार की तारीफ़ -विक्रम सैनी। मुज़फ्फरनगर मीरापुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश पाल के चुनाव प्रचार प्रसार मे बयान।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : महापौर एजाज ढेबर मतदान करने पहुंचे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






