
Food Poisoning
Food Poisoning : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में एक शादी समारोह में पॉलिथीन में पैक सेव-बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इनमें 43 बच्चे भी शामिल हैं। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया।
Food Poisoning : खबर मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत इलाज शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। डीन डॉ. केके सहारे ने बताया कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे निगरानी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
Food Poisoning : घटना की सूचना पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांववालों ने बताया कि शादी में बांटी गई सेव-बूंदी का स्वाद कुछ अजीब था, और उसे खाने के थोड़ी देर बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।