
फॉग सेफ्टी डिवाइस हुई फुस्स 3 से 5 घंटे लेट पहुंच रही ट्रेन, करोड़ों रुपए गये पानी में
रायपुर। कोहरे के कारण भारतीय रेलवे की नई समस्या सामने आई है। लाखों रुपये खर्च कर ट्रेनों में लगाए गए फॉग सेफ्टी डिवाइस का कोई खास फायदा नहीं दिख रहा है। लंबी दूरी की गाड़ियां लगातार 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री प्लेटफॉर्म पर ठंड में परेशान हो रहे हैं। रेलवे की यह विफलता यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है।
कोहरे का कहर और ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रात और सुबह की ट्रेनों में देरी सबसे ज्यादा हो रही है। सुबह की ट्रेनों में 3 से 5 घंटे की देरी आम बात हो गई है, जबकि दोपहर और शाम की ट्रेनों में 1 से 2 घंटे की देरी देखी जा रही है। ठंड के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
फॉग सेफ्टी डिवाइस बेअसर
रेलवे ने ट्रेनों को कोहरे के दौरान सुरक्षित और समय पर चलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई थी। इसका उद्देश्य लोको पायलट को सिग्नल संबंधित समस्याओं से बचाना था। लेकिन, इस डिवाइस के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म नहीं हुई है। यात्रियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा, और वे ठंड में परेशान हो रहे हैं।
कौन-कौन सी ट्रेनें पहुंचीं लेट
- दुरंतो एक्सप्रेस: निर्धारित समय 3:05 दोपहर, पहुंची 10:43 रात।
- गीतांजली एक्सप्रेस: निर्धारित समय 1:15 रात, पहुंची 2:07 रात।
- अहमदाबाद एक्सप्रेस: निर्धारित समय 11:55 सुबह, पहुंची 1:07 दोपहर।
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: निर्धारित समय 10:55 सुबह, पहुंची 12:12 दोपहर।
- आजाद हिंद एक्सप्रेस: निर्धारित समय 9:15 सुबह, पहुंची 11:39 सुबह।
वेटिंग हॉल में बढ़ी भीड़
ट्रेनों की देरी से रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल पूरी तरह यात्रियों से भर गए हैं। ठंड के बीच यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे की इस लापरवाही से यात्री काफी नाराज हैं और जल्द सुधार की मांग कर रहे हैं।