
Flood in Chhattisgarh: कोरबा में मिनीमाता बांगो-डैम के 8 गेट खुले, 32 गांव में मुनादी, इन जिलों में यलो अलर्ट
Flood in Chhattisgarh: रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.10 मीटर तक पहुंच गया है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। इससे हसदेव नदी में 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Flood in Chhattisgarh: एहतियातन बांध के आसपास स्थित 32 गांवों में मुनादी करा कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। बता दें कि इससे पहले कोरबा में लगातार बारिश से निचले इलाके में जलभराव हो गया। मानिकपुर, रविशंकर नगर, सीतामढ़ी और खरमोर इलाके के घरों में पानी घुस गया। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा रहा।
Flood in Chhattisgarh: इस बीच मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बिजली गिर सकती है। आंधी चल सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। रायपुर में सुबह से मौसम में नमी है और बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।
Flood in Chhattisgarh: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर जगहों पर मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है। उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बने रहने के प्रभाव से ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है। वहीं बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।