
Firozabad Accident
Firozabad Accident :
ब्रजमोहन सिंह, फ़िरोज़ाबाद
Firozabad Accident : फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के एटा रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस में ब्रीजा कार और ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और बालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Firozabad Accident : फ़िरोज़ाबाद शनिवार दोपहर एक रोडवेज बस एटा से आगरा की तरफ जा रही थी। तभी थाना रजावली क्षेत्र के अदिति गार्डन मैरिज होम के सामने रोडवेज बस ने एक ब्रीजा कार और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया।
Road Accident : सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को पिकअप ने रौंदा, 4 की दर्दनाक मौत….
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के दौरान एटा रोड पर जाम के हालात बन गए। मौके पर सीओ अनिवेश कुमार, इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। वहीं, कुछ देर बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।