
FIFA : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका....
FIFA : ICC टूर्नामेंट को पाकिस्तान होस्ट करने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ उसे फुटबॉल की दुनिया में बड़ा झटका लगा है. फुटबाल की इंटरनेशनल संस्था फीफा (FIFA) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका मिला है और पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आखिर फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल पर ये एक्शन क्यों लिया, आइए जानते हैं.
यह पहली बार नहीं है इससे पहले अप्रैल 2021 के दौरान भी PFF को फीफा ने बड़ा झटका दिया था. जब तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के चलते पाकिस्तान फुटबॉल को फीफा का निलंबन झेलना पड़ा तब संचालन के तरीके को ध्यान में रखते हुए फीफा ने पाकिस्तान के साथ ही चाड (Chad) के नेशनल सॉकर फेडरेशन को भी निलंबित कर दिया था. जून 2022 में पाकिस्तान से ये निलंबन हटा दिया गया था. लेकिन अब ढाई साल बाद पकिस्तान फुटबॉल फिर से विवादों के घेरे में है.
FIFA : पाकिस्तान फुटबॉल फेरेशन को 2025, 2021 और 2017 में भी फीफा ने बड़ा झटका दिया था. 2021 से पहले 2017 में तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के कारण ही निलंबन करने का फैसला लिया गया था. फीफा ने अपने एक बयान में कहा था, ‘फीफा के संविधान के मुताबिक ये तीसरे पक्ष की दखलंदाजी के बिना स्वतंत्र रूप से अपने मामलों का प्रबंधन करने के पीएफएफ के दायित्व का उल्लंघन है. PFF का निलंबन तभी वापस लिया जाएगा, जब उसके कार्यालय और खाते उसे वापस कर दिए जाएंगे’.