
Farzi 2 : शाहिद कपूर ने ‘फर्जी 2’ के लिए तगड़ी फीस ली, जानिए कब होगी रिलीज
Farzi 2 : मुंबई : ओटीटी पर तहलका मचाने वाली वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ का दूसरा सीज़न यानी ‘फर्जी 2’ अब और भी ज्यादा रोमांचक, गहराई से भरा और इमोशनल होने वाला है। शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच इस बार हाई-स्टेक टकराव सीज़न की कहानी की धुरी बनेगा। शो के 2025 के अंत तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है, जबकि इसे 2026 के दूसरे छमाही में रिलीज़ किया जा सकता है।
Farzi 2 : पहली सीज़न ने मचाया था धमाल
2023 में रिलीज़ हुए ‘फर्जी’ के पहले सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस ने एक ठग कलाकार के ग्रे शेड किरदार को ऐसी गहराई दी कि दर्शक उनसे जुड़ते चले गए। सीरीज़ ने यह भी दिखाया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म केवल प्रयोगों का मैदान नहीं, बल्कि स्टार पॉवर और कंटेंट की सटीक जुगलबंदी भी है।
Farzi 2 : राज और डीके अभी हैं ‘रक्त ब्रह्मांड’ में व्यस्त
निर्देशक राज और डीके इस समय अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘रक्त ब्रह्मांड’ में व्यस्त हैं, जिसके बाद ही ‘फर्जी 2’ की शूटिंग शुरू होगी। हालाँकि, मेकर्स इस बार कहानी को पहले से कहीं ज्यादा इंटेंस और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण बनाने की तैयारी में हैं।
Farzi 2 : शाहिद की फीस 45 करोड़, बन चुके हैं ओटीटी के ‘ब्रांड’
‘फर्जी 2’ में शाहिद कपूर की फीस 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो यह दर्शाता है कि अब वह केवल एक अभिनेता नहीं बल्कि एक भरोसेमंद ओटीटी ब्रांड बन चुके हैं। ‘कबीर सिंह’, ‘हैदर’, ‘जर्सी’ और ‘फर्जी’ जैसे किरदारों में उन्होंने अभिनय का हर रंग दिखाया है।
Farzi 2 : ‘अर्जुन उस्तारा’ में भी दिखेंगे एक्शन अवतार में
‘फर्जी 2’ के अलावा शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शाहिद कपूर ने एक बार फिर साबित किया है कि वो किसी भी किरदार को अपनी खास छाप के साथ जीवंत कर सकते हैं। ‘फर्जी 2’ में उनकी वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.