
Farrukhabad News : ट्रैक्टर से कुचलकर पीआरडी जवान की हुई मौत.....
Farrukhabad News : मेरा राम नगरिया में बंधा रोड पर पीआरडी जवान नत्थूलाल पुत्र मुंशीलाल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पिथूपुर मेंहदिया थाना कमालगंज को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे पीआरडी जवान नत्थूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया
Farrukhabad News : मेला राम नगरिया के अस्थाई अस्पताल में खड़ी सरकारी एंबुलेंस से साथी पीआरडी जवान को लेकर जिला अस्पताल लोहिया के लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वैभव यादव ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया
मृतक पीआरडी जवान की पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है अस्पताल प्रशासन ने मृतक पीआरडी जवान के शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस सूचना भेज दी
साथी पीआरडी जवान संतराम ने बताया
कि इटावा बरेली हाईवे पर अत्यधिक जाम होने की वजह से करीब 5 किलोमीटर की दूरी एंबुलेंस डेढ़ घंटे में तय कर सकी अगर समय से घायल पीआरडी जवान जिला अस्पताल लोहिया पहुंच जाता तो शायद उसकी जान पर सकती थी – पीआरडी जवान संतराम