
Faridkot Punjab : ट्रक से टक्कर से प्राइवेट बस नाले में गिरी....हुआ भीषण हादसा....वीडियो
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Faridkot Punjab : ट्रक से टक्कर से प्राइवेट बस नाले में गिरी....हुआ भीषण हादसा....वीडियो
फरीदकोट : Faridkot Punjab : फरीदकोट में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही न्यू दीप कंपनी की प्राइवेट बस एक ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए।
Faridkot Punjab : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घने कोहरे के कारण बस तेज रफ्तार में थी। हादसा उस समय हुआ जब पुल पर कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा था, जिससे सड़क पर अव्यवस्था बनी हुई थी। इसी दौरान बस चालक को ट्रक दिखा नहीं और वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो यात्रियों के हाथ कट जाने के कारण उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही डीसी विनीत कुमार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं, जिससे घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।
अब तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है। प्रशासन ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और कोहरे के कारण तेज रफ्तार को प्रमुख वजह माना जा रहा है।हादसे के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए दूसरी लेन से गाड़ियों को निकाला।फरीदकोट में हुए इस हादसे ने एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.