ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Facebook : नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला Facebook अब अपने लोकप्रिय Like और Comment बटन को हटाने वाला है। मेटा कंपनी ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2026 से एक्सटर्नल वेबसाइट्स पर ये दोनों बटन पूरी तरह गायब हो जाएंगे। इस फैसले का उद्देश्य डेवलपर टूल को अधिक एडवांस और उपयोग में आसान बनाना है।
Facebook : लगभग एक दशक पहले इन प्लगइन्स को लॉन्च किया गया था, जिससे लोग बिना Facebook खोले ही किसी ब्लॉग, न्यूज साइट या शॉपिंग पोर्टल पर पोस्ट को लाइक या कमेंट कर सकते थे। हालांकि समय के साथ इन प्लगइन्स का इस्तेमाल कम हो गया और मेटा अब नए आइडियाज और टूल्स पर फोकस करना चाहती है।
Facebook : ध्यान देने वाली बात यह है कि Facebook ऐप और आधिकारिक वेबसाइट पर Like और Comment बटन पहले की तरह काम करते रहेंगे। केवल बाहरी वेबसाइट्स से ये बटन हटा दिए जाएंगे। इसके हटने से साइट्स में कोई तकनीकी समस्या या क्रैश नहीं होगा, बस यूजर को लाइक और कमेंट करने का विकल्प दिखाई नहीं देगा।
Facebook : मेटा की यह घोषणा ब्लॉगर्स, शॉपिंग पोर्टल संचालकों और वेबसाइट डेवलपर्स के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें अब अपने यूजर्स के इंटरैक्शन के नए तरीके अपनाने होंगे। इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर Facebook का इंटरैक्शन अनुभव कुछ अलग नजर आएगा, लेकिन ऐप और साइट पर उपयोगकर्ता पहले की तरह पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

