
Explosives Factory Blast
Explosives Factory Blast: नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाजारगांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज की आरडीएक्स इकाई में गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे हुए भीषण विस्फोट में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
Explosives Factory Blast: धांडे अस्पताल के आईसीयू प्रभारी डॉ. नृपाल धांडे ने बताया कि रात 1:30 बजे चार मरीजों को लाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। इनके सिर में चोटें थीं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन सात मरीजों का इलाज अभी जारी है। राकांपा (सपा) नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।