
Etah UP News : सांसद राजवीर सिंह ने भरे मंच से जनता से मांगी माफी...जानें मामला
एटा यूपी
Etah UP News : एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने भरे मंच से जनता से मांगी माफी।पिछले 10 वर्षों में कार्यकाल में मुझसे कोई गलती हुई हो तो उसे माफ कर देना,उसकी सजा मोदी जी को मत देना।सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने वैश्य वर्ग के व्यापारियों के साथ की बैठक में
Etah UP News : सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने व्यापारियों से की वोट करने की अपील।सार्वजनिक रूप से माफी मांगने वाले सवाल पर बोले सांसद राजवीर सिंह।भगवान तो हूं नहीं गलती कहीं न कहीं हो सकती हैं उसके लिए जनता से भी खेद प्रकट किया है सिंह गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बाद बोले सांसद राजवीर सिंह।
मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं प्रधानमंत्री जी की टोली का सदस्य हूं-राजवीर सिंह हमारा कार्यकर्ता मोदी बनकर कार्य कर रहा है-राजवीर सिंह अखिलेश यादव का बयान बीजेपी संविधान बदलना चाहती वोट का अधिकार छीनना चाहती है
हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।इस पर कहा हम लोग तो संविधान को मानने वाले लोग हैं और रक्षा करने वाले लोग हैं सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने अपनी जीत पाँच लाख वोटो से होने का किया दावा।