
Etah UP Accident : भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत 4 की मौत...
एटा यूपी
Etah UP Accident : एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकरी के मुताबिक कार ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.
Etah UP Accident : दरअसल, दिल्ली से मैनपुरी जा रहे कार सवार एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. थाना पिलुआ क्षेत्र के सुन्ना नहर के पास ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक कुलदीप की कुछ दिनों बाद शादी थी. इसी शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार मैनपुरी जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस न शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथी है मृतकों के परिजनों को भी सिकी सूचना दे दी.
घटना की जानकारी होते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, जिस घर में शादी थी वहां मातम पसर गया. होने वाले दूल्हे की मौत से परिवार ही नहीं गांव में भी मातम पसर गया. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.