
Entertainment News
Entertainment News
Entertainment News : मशहूर जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया . दोनों के ब्रेकअप की अटकलें हैं. मलाइका को न ही अर्जुन के 39वें बर्थडे में देखा गया. न ही उन्होंने बॉयफ्रेंड को सोशल मीडिया पर जन्मदिन विश किया . तबसे ब्रेकअप न्यूज अधिक तुल पकड़ता जा रहा हैं
Uttarakhand News : महिला अपराधों पर कांग्रेस का हल्लाबोल….
Entertainment News : एक इंटव्यू के दौरान मलाइका ने सच्चे प्यार को लेकर बड़ी बात की है. उन्होंने बताया वो रियल लाइफ में बहुत अधिक रोमांटिक हैं. मलाइका ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सच्चे प्यार के विचार को कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं टिपिकल स्कॉर्पियो हूं.
मैं अंत तक प्यार के लिए लडूंगी. मगर मैं बहुत रियलिस्टिक भी हूं. मुझे पता है कहां लाइन खींचनी है. मलाइका ने ये भी माना कि जिंदगी में कुछ भी परमानेंट नहीं होता है.
उनके अनुसार, जैसा हम कहानियों में पढ़ते हैं कि फेयरीटेल एंडिंग होती है. इस पर भरोसा भी करते हैं, किन्तु ऐसा नहीं होता. इंटरनेट पर फैली नकारात्मकता पर मलाइका ने बताया पहले उन्हें हेट से फर्क पड़ता था.
Big Breaking News : भूमि घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिली जमानत
रातों की नींद उड़ जाती थी. उन्हें लोगों की बातें इफेक्ट करती थीं. ट्रोल होने पर वो रोती थीं, उनका ब्रेकडाउन होता था. किन्तु वक़्त के साथ उन्होंने इससे डील करना सीख लिया है. अब कौन क्या बोलता हैं उन्हें फर्क नही पड़ता