
ENG vs IND 4th Test
ENG vs IND 4th Test: नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से शुरू हो गया है। मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम इस मैच में जोरदार वापसी के इरादे से उतरी है। लेकिन चोटों ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है। अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी चोटिल हैं। नीतीश तो पूरी सीरीज से बाहर हो गए, और अर्शदीप भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
ENG vs IND 4th Test: मैच शुरू होते ही इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की पारी शुरू हो चुकी है, और यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल क्रीज पर डटे हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि उनकी टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है। उधर, भारत ने तीन बदलाव किए। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला, आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं, और नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।
ENG vs IND 4th Test: कंबोज का डेब्यू
ENG vs IND 4th Test: खास बात ये है कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इस बड़े मौके पर दीपदास गुप्ता ने टेस्ट कैप सौंपी। अंशुल को प्रसिद्ध कृष्णा पर तरजीह दी गई, जो उनके लिए बड़ा मौका है। भारतीय टीम इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी। फैंस की नजरें अब बल्लेबाजों पर हैं, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं।
ENG vs IND 4th Test: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।