
Elon Musk ने X को xAI को बेचा, जानिए कितने में हुई डील...
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को बेच दिया है। यह डील 33 अरब डॉलर की ऑल-स्टॉक डील के रूप में हुई है। इस अनुबंध में 12 अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है, जिससे कुल राशि 45 अरब डॉलर हो जाती है।
मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि X और xAI का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस डील का उद्देश्य कंप्यूटर, डेटा, मॉडल, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाना है।
अनलिमिटेड कैपेसिटी होगी अनलॉक
Elon Musk ने कहा कि यह डील X की विशाल पहुंच और xAI की एडवांस AI क्षमताओं को जोड़कर असीमित संभावनाओं को अनलॉक करेगी। उन्होंने बताया कि xAI की वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर और X की वैल्यूएशन 33 अरब डॉलर तय की गई है।
xAI की स्थापना दो साल पहले हुई थी और यह तेजी से दुनिया की प्रमुख AI लैब्स में से एक बन गई है। मस्क ने कहा कि इस विलय से अरबों लोगों को ज्यादा स्मार्ट और मिनिंगफुल एक्सपीरियंस मिलेगा, साथ ही यह सच्चाई को उजागर करने और ज्ञान को आगे बढ़ाने के अपने मूल मिशन पर काम करती रहेगी।
मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर
साल 2022 में Elon Musk ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर X कर दिया। मस्क ने इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए, जिससे कई विज्ञापनदाता इससे दूर हो गए। उन्होंने कंपनी के 80% कर्मचारियों को निकाल दिया और हेट स्पीच, गलत सूचना और यूजर वेरिफिकेशन से जुड़ी नीतियों में बदलाव किया।
अब, X को xAI को बेचकर मस्क ने एक और बड़ा कदम उठाया है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे यह सोशल मीडिया और AI सेक्टर में किस तरह का प्रभाव डालता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.