
Electric Scooter Ola : इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला को ठेले पर रखकर निकली यात्रा...वीडियो वायरल
Electric Scooter Ola : भिलाई : देश में इलेक्ट्रिक ओला बाजार में सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक बन गया है। हालांकि, देश भर के ओला के ग्राहक विभिन्न मुद्दों के बारे में शिकायत कर रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले के शांति नगर का है।
जहां ओला मालिक सागर सिंह ने लंबे समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला खराब होने की शिकायत शोरूम में कर रहा था लेकिन शोरूम के लोगों ने ओला ठीक नहीं कर रहे थे
उसे परेशान होकर सागर सिंह ने एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए ओला का बारात निकाल कर शोरूम तक पहुंचा ओला की समस्या को गाने में गाकर व्यक्त किया पूरा मामला भिलाई कोहका के रहने वाले सागर सिंह ने इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला कि ठेले पर रखकर यात्रा निकाल दी,इतना ही नहीं वह बाकायदा साउंड सिस्टम के साथ ओला के सर्विस सेंटर पहुंचे और गीत गाते हुए ओला की जमकर खींचाई की, दरअसल सागर सिंह ने कुछ महीने पहले ही ओला इलेक्ट्रिक
Electric Scooter Ola
स्कूटर खरीदा था। जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी आने लगी, खराबी आने के बाद उसने कई बार सर्विस सेंटर में जाकर गाड़ी को बनाने का निवेदन किया। लेकिन उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन नहीं पाई,इसके बाद परेशान होकर
सागर सिंह ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की यात्रा निकाली और आम लोगो से ओला ना लेने की अपील भी करते दिखे.वहीं सागर सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी ओला का पूरा बटन खराब हो चुके थे कई बार सर्विस सेंटर जाकर
शिकायत किया लेकिन शोरूम के लोगों ने मेरी एक न सुनी और 15 20 दिन तक गाड़ी छोड़ने के लिए कहा, मेरे पास एक ही गाड़ी है उसी से मैं काम करता हूं ओला सर्विस सेंटर का चक्कर काट के में परेशान हो गया था
,इसी के चलते में ओला के गाड़ी ठेले में बांधकर बारात निकला मैं लोगों से अपील करता हूं कि इलेक्ट्रिकल स्कूटर ओला ने ली