
Election Commission PC
Election Commission PC
Election Commission PC : रायपुर : निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मीडिया को संबोधित राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 94 मतगणना हॉल बुक किए हैं
Election Commission PC : मतगणना केंद्रों का संपूर्ण जानकारी अभी अभ्यर्थियों को दे दी गई है, कुल 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, 4362 गणना कर्मी और 1671
हर हाल में 14 मेज लगाए गए हैं, 12 से 24 राउंड तक मतगणना सतत चलेगी, कल 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना होगी, सुबह 8.20 से ईवीएम की गणना हो जायेगी शुरू,
डाल मत पत्र के 10-11 मेज, प्रत्येक मेज पर 500 से अधिक डाकमत पत्र की गणना नही होगी, मतगणना प्रारंभ किए गए नियत समय से एक घंटे पूर्व मतगणना केंद्र पहुंचना होगा
Election Commission PC
Namami Gange Campaign : 5 से 16 जून तक चलेगा ‘नमामि गंगे अभियान….
3 स्तर पर होगा सुरक्षा बल तैनात, 100 मीटर तक पैदल चलने पर मतगणना केंद्र पहुंच पाएंगे, निर्धारित प्रवेश द्वारा से ही एंट्री ले सके इसके लिए कलर वाले आईडी बनाए गए हैं,
प्रत्येक मतगणना पर मीडिया सेंटर बना कर वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है, किसी भी प्रकार के स्टेटिक कैमरा को ले जाने में प्रतिबंध, काउंटिंग हॉल के अंदर निर्वाचन आयोग के प्राधिकृत लोगो को ही प्रवेश की रहेगी अनुमति,
42 काउंटिंग आब्जर्वर की 11 लोग सभा क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है, मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, पूरे प्रक्रिया की सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी,
अभ्यर्थियों को केवल कागज और पेंसिल के साथ प्रवेश की अनुमति, धारा 128 के तहत वोट सेक्रेसी की दिलाई जाती है शपथ, कूलर, शीतल पेयजल, खाने की व्यस्था की जाएगी, राज्य के मुख्य क्षेत्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिजल्ट ट्रेंड्स को दिखाए जायेंगे
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.