
शिक्षा संघ धरना : शिक्षक दिवस के मौके पर, उपवास रखकर धरने पर बैठे...वीडियो
भोपाल : गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में शिक्षक उपवास रखकर धरने पर बैठे गए। इस दौरान संघ के प्रांत अध्यक्ष रमेश द्विवेदी ने बताया कि
मध्य प्रदेश शासन ने अनुदेशक पर्यवेक्षकों के निर्णय के लिए सात माह पहले कमेटी का गठन किया था लेकिन आज तक निराकरण नहीं हुआ।
केंद्र परिवर्तित औपचारिकेत्तर शिक्षा योजना लगातार 2000 तक संचालित रही भारत सरकार ने इस योजना को 2000 में परिवर्तित करने के सभी राज्यों को निर्देशित किया लेकिन मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार ने इस योजना
को बंद कर इजीएस में कन्वर्ट कर गुरुजी की भर्ती की गई संघ सदस्यों की बात नहीं सुनी गई विवस होकर अनुदेशक पर्यवेक्षक न्यायालय की शरण में गए माननीय न्यायालय ने पक्ष में निर्णय देते हुए कहा इनको सहायक शिक्षक के
शिक्षा संघ धरना
समकक्ष माना जाए लेकिन वर्तमान सरकार ने उसका पालन नहीं किया सन 2008 और 2009 में गुरुजी पात्रता परीक्षा आयोजित की गई जिसमें गुरुजी और अनुदेशक पर्यवेक्षको को शामिल किया गया था उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण सभी गुरुजियों
को 2013 की केबिनेट बैठक में नियमो मे संशोधन कर गुरुजिओ को शिक्षक वर्ग 3 में नियोजन कर दिया गया लेकिन परीक्षा में सम्मिलित उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण अनुदेशकों के साथ न्याय नहीं किया गया संघ सदस्य लगातार 24 साल से न्याय के
लिए संघर्षरत है आश लगाए बेरोजगारी का दंस झेल रहे है इसी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए प्रदेश के सभी अनुदेशक पर्यवेक्षक 5 सितंबर 2024 को उपवास रख शिक्षक दिवस बनाएंगे और अपनी बात सरकार के मुखिया माननीय
राज्य के सरकारी अस्पतालो में जल्द शुरू होगी लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा
मुख्यमंत्री जी शिक्षा मंत्री स्कूल सचिव आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोक संचनालय को स्मरण पत्र सौप कर जल्द न्याय की मांग की।