
Earthquake
Earthquake: सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार की देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में हलचल मच गई। अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक धरती कांपने लगी और लोग डरकर घरों से बाहर भागे। भूकंप का समय रात करीब 1 बजकर 47 मिनट था, और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र सोनीपत जिले में ही था, जो राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से करीब 150 किलोमीटर दूर है।
Earthquake: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झटके महसूस होते ही कई घरों में लोग जाग गए और बाहर निकल आए। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “शुरुआत में तो समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन जैसे ही कंपन महसूस हुआ, हम परिवार समेत बाहर आ गए।” ग्रामीण और शहरी इलाकों में समान रूप से ये झटके महसूस किए गए, लेकिन इनकी तीव्रता कम होने के कारण किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली। भूकंप से कोई जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।