Earthquake in Taiwan: नई दिल्ली: ताइवान में बुधवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। ताइपे में अलार्म की आवाज गूंजी। केंद्रीय मौसम विभाग ने तीव्रता 5.8 बताई, जबकि अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने 5.0 दर्ज किया। भूकंप का केंद्र यिलान से 21 किलोमीटर दूर, जमीन से 69 किलोमीटर नीचे था। झटके चंद सेकंड तक रहे, जिससे बड़ा खतरा टल गया। फिर भी, लोग डर के साये में आ गए।
Earthquake in Taiwan: लोगों को थाईलैंड और म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप की याद दिला दी, जिसने भारी तबाही मचाई थी। उस विनाश में 3,600 से ज्यादा लोगों की जान गई, 5,017 घायल हुए और 160 लापता हैं। सड़कें, पुल और संचार सेवाएं टूट गई थीं। छह राज्यों में फैली इस त्रासदी ने सबको झकझोर दिया था।
Earthquake in Taiwan: म्यांमार के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने कहा, “20 देशों के 1,738 बचावकर्मियों ने 653 लोगों को बचाया, पर अब वे लौट गए।” ताइवान में हालात नियंत्रण में रहे, लेकिन यह घटना एक चेतनानी थी। प्रकृति का यह इशारा लोगों को सावधान रहने की सीख दे गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






