
Earthquake
Earthquake in Afghanistan: काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार शाम को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:59 बजे आया, जिसका केंद्र 34.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.68 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, धरती की सतह से 130 किलोमीटर की गहराई में था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र अधिक गहराई में होने से इसका प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहा।
Earthquake in Afghanistan: दो दिन पहले रविवार रात को आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें मृतकों की संख्या 1,400 से अधिक हो गई है और लगभग 3,000 लोग घायल हुए हैं। राहत टीमें अब भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। उस भूकंप ने पहाड़ी इलाकों में कई गांवों को मलबे में तब्दील कर दिया, जिससे लोग घंटों तक मलबे में दबे रहे।