
Dussehra festival 2024 : ग्वालियर में रावण का बाजार........देखें वीडियो
Dussehra festival 2024 : ग्वालियर : ग्वालियर में रावण का बाजार सज चुका है…… हर तरफ सिर्फ रावण ही रावण है। वैसे दशहरा का पर्व कल है… लेकिन उससे पहले बुकिंग का दौर शुरू हो चुका है।
ग्वालियर के छप्परवाला पुल पर 50 रूपए से लेकर 10,000 हजार रूपए तक का रावण बिक रहा है। तो वहीं मंहगाई का असर रावण पर पड़ रहा है… दुकानदार का कहना है
कि इस बार रावण के पुतले में लगाए जाने वाले घास कागज और बारूद महंगी हो चुकी है.. 50% तक कीमतों में बढ़ोतरी हुई है…
1 फुट से लेकर 25 फुट तक रावण का पुतला बाजार में उपलब्ध है.. एक अनुमान के मुताबिक ग्वालियर में 5000 से ज्यादा रावण का दहन होता है।