Dussehra 2024 : सबसे बड़ा रावण म्युनिसिपल स्कूल में जलेगा, इंडियन आइडल सिंगर के संगीत से साराबोर होगा शमा
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ जन्म महोत्सव के द्वारा इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया गया है। पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया म्युनिसिपल स्कूल में इस बार मुंबई की टीम के द्वारा मलेशिया के तर्ज पर
आतिशबाजी की जाएगी । आतिशबाजी दशहरा के दिन एकदम आकर्षण का केंद्र रहेगा ।रावण दहन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे।
रावण दहन में इस बार गायक इंडियन आइडल गायक और फाइनलिस्ट सनमुख प्रिया के द्वारा आकर्षक गीत गये जाएगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा ।
रावण दहन में बार 50 हजार से ज्यादा दर्शक आने की संभावना है ।समिति के द्वारा बताया गया है की दहशरा ग्राउंड चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा । सुरक्षा को देखते हुए
चाक चौबंद व्यवस्था की गई है पुलिस के द्वारा लोगों को सुविधा हो इसीलिए अलग-अलग गेट का अलग-अलग पास दिया जा रहा है ताकि लोग आसानी से अंदर जा सके और कार्यक्रम का आनंद उठा सके






